सूचक(indicators) क्या हैं?

सूचक यानी कि सूचना देने वाला सूचक वे पदार्थ है जिनका उपयोग किसी आयतनात्मक विश्लेषण में किसी रासायनिक अभिक्रिया के पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त करने में होता हैं। दूसरे शब्दों में, इनका उपयोग अंतिम बिन्दु यानी कि last point ज्ञात करने में होता है। 

ये होते तो कई प्रकार के है लेकिन यहां हम केवल अम्ल और क्षार के सूचक के बारे में जानेंगे

अम्ल क्षार सूचक पदार्थ क्या होते हैं

ये वे पदार्थ होते है जिनका क्षारीय में एक रंग तथा अम्लीय में दूसरा रंग होता हैं अर्थात PH मान में अगर परिवर्तन उचित हो तब इनका रंग भी परिवर्तित हो जाएगा

अम्ल क्षार सूचकों का ph परिसर---

किसी अम्ल क्षार सूचक का रंग विलयन के PH पर निर्भर करता है किसी भी अम्ल क्षार सूचकों का रंग परिवर्तन PH मान के एक FIXED RANGE में होता है।

जिसको हम PH परिसर या PH RANGE भी कहते है

Post a Comment

Previous Post Next Post