आइए जानते हैं कि स्वदेसी कोरोना वैक्सीन कितना असरदार है?

(ICMR) ने दावा किया है कि भारत की वैक्सीन 'कोवक्सीन' कोरोना के डबल म्यूटेंट पर काफी असरदार है और ICMRने कहा है कि यह वैक्सीन साउथ अफ्रीका ब्राज़ील और यूके वैरिएंट पर भी असरदार है


दूसरे चरण में वैक्सीन को 87 लक्षण पर एनालिसिस किया गया था

और वही तीसरे चरण में 127 लक्षणों पर एनालिसिस किया गया था

और तीसरे चरण में 18 से 98 साल के लोगो को शामिल किया गया था जिसमे टोटल 25 हजार800 लोग शामिल थे और यह वैक्सीन 78% क्लिनिकली प्रभावी पायी गयी है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छी वैक्सीन है
इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं 

Post a Comment

Previous Post Next Post