[ANTIHISTAMINES] एंटीहिस्टामिनेस

[ANTIHISTAMINES] एंटीहिस्टामिनेस  क्या है।

वाइया जो हमारे जीवन में काफी उपयोगी है आज हम ऐसी ही दवा की बात करेंगे जो हमारे लिए काफी उपयोगी है| 
जी हाँ आज हम बात करेंगे एंटीहिस्टामिनेस  की जो एक दवा है जिसका उपयोग हम करते है अब बात आती है ऐसी दवा का उपयोग कौन करता है और क्यों करता है तो चलिए सुरु करते है
|

 {ANTIHISTAMINES} दवा का उपयोग कौन करता है:-

कुछ व्यक्ति कुछ विशेषः पदार्थो जैसे -धूल, पराग, पेनिसिनीलिन, सल्फा ड्रग, बिल्ली के बाल, आदि के प्रति बहुत सवेंदनशील होते है | ये पदार्थ एंटीजन  उतपन्न करते है | तथा व्यक्ति के सरीर के अनुसार एंटीबाडी उतपन्न करते है|  इससे आँखों व श्वास नलिका में परिलखित प्रभाव उत्पन्न होते है और गैस्ट्रोइंस्टाइनेल या त्वचा क्रियाये उतपन्न होती है जिनके फलस्वरूप छींक गले में दर्द चेहरों पर सूजन त्वचा पर सूजन और फुंसिया आदि होने लगते है | 

 और यही कुछ विसिस्ट पदार्थो के प्रति सरीर के  प्रकार  प्रतिकूल क्रिया एलर्जी कहलाती है | 
  एलर्जी को उत्पन्न करने वाले एन्टीजन वायु उत्पन्न में हो सकते हैं (आँखों या श्वास नलिका में प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करने वाले) या भोजन जन्य हो सकते हैं (गैस्ट्रोइन्टैस्टाइनल या त्वचा अभिक्रिया उत्पन्न करने वाले)। एन्टीजन सम्बन्धित व्यक्ति के शरीर में एन्टीबॉडी का निर्माण करते हैं। इस प्रकार उत्पन्न एन्टीबॉडी एन्टीजन से बन्ध बनाती है तथा साथ-साथ मास्ट कोशिकाओं (mast cells) की सतह से जुड़ जाती है। इस बन्धन के कारण, कई रसायन जैसे-हिस्टामीन, सेराटोनिन आदि कोशिकाओं में स्रावित होते हैं। ये रसायन अस्थमा, ऊतक सूजन, खुजली जैसे लक्षण उत्पन्न करते हैं। हिस्टामीन एक प्रबल वाहिकाविस्फारक (vasodilator) है। यह अनेक कार्य सम्पादित करती है। यह श्वासनली तथा आहारनली की लचीली पेशियों में संकुचन उत्पन्न करती है तथा अन्य पेशियों जैसे रक्त वाहिनी नलिकाओं की दीवारों में उपस्थित पेशियों, को विस्तृत करती है। सामान्य सर्दी तथा धूल कणों से एलर्जी के कारण नाक बन्द होने के लिए भी यह उत्तरदायी होता है।

 वे ड्रग्स, जो हिस्टामीन के एलर्जी परिणामों के विरुद्ध उपयोग में लायी जाती हैं, एन्टीहिस्टामीन (antihistamines) कहलाती हैं।

 एन्टीहिस्टामीन, हिस्टामीन से प्रतिस्पर्धा कर तथा हिस्टामीन के प्राकृतिक कार्य का अवरोध कर ग्राही के उन स्थानों को अवरोधित कर देती हैं जिन पर हिस्टामीन बन्धित होता है।

*कुछ महत्वपूर्ण एंटीहिस्टामीन्स ब्रोमफेनीरामिन (डिमेटैप) तथा टरफेनडिन (सेल्डन) है 


एंटीहिस्टामिनेस (Antihistamines) के दुष्प्रभाव क्या होते है :-

अधिकतर एन्टीहिस्टामीन का निद्रा प्रेरक प्रभाव होता है तथा इनके प्रयोग के फलस्वरूप सुस्ती, निद्रा तथा नाक व मुख की श्लेष्म झिल्लियों में शुष्कता उत्पन्न हो जाती है। इनकी प्रभावशाली खुराक कम होती है तथा इसी कारण इनका प्रतिकूलप्रभाव कम होता है।
                  एन्टीहिस्टामीन आमाशय में अम्ल स्राव को प्रभावित नहीं करती हैं। इस सन्दर्भ में, हमारे मस्तिष्क में एक प्रश्न आ सकता है कि ऐसा क्यों है? कारण साधारण है। इसका कारण यह है कि एन्टीएलर्जिक तथा एन्टासिड ड्रग्स भिन्न-भिन्न ग्राहियों पर कार्य करती हैं।



 


    

Post a Comment

Previous Post Next Post